नई दिल्ली। दिल्ली विवि के एडमिशन, एग्जाम्स, एकेडमिक, लेक्चर सिरीज और विभागों की जानकारी अब डीयू एप्स (एप्लीकेशन) के जरिए मिलेगी। इसे डीयू के ही छात्र तैयार करेंगे और यह स्मार्ट फोन पर डीयू की वेबसाइट से फ्री डाउनलोड किया जा सकेगा। डीयू प्रशासन दाखिला प्रक्रिया से पहले एप्स बनाने की प्रतियोगिता शुरू करने वाला है।
डीयू के डिप्टी डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. गुरप्रीत सिंह टुटेजा ने बताया कि एप्स बनाने की यह प्रतियोगिता छात्रों को सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन बनाने की चुनौती प्रदान करेगी। स्टूडेंट खुद इसका निर्माण करेंगे, लिहाजा यह काफी फ्रेंडली होगा। प्रतियोगिता के माध्यम से जिन एप्लीकेशन का चयन किया जाएगा, उन्हें नकद पुरस्कार भी मिलेगा। निर्माण के बाद एप्स को डीयू की वेबसाइट पर डाला जाएगा, जहां से छात्र इसे डाउनलोड कर सकेंगे। प्रशासन ने एप्स का प्रोटोटाइप तैयार करने के लिए 24 मई तक का समय दिया है।