नई दिल्ली।। चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग की यात्रा के दौरान तिब्बत समर्थकों के विरोध प्रदर्शनों की आशंका के मद्देनज़र चार मेट्रो स्टेशन सोमवार सुबह दो घंटे बंद रहेंगे। रेस कोर्स, उद्योग भवन, केंदीय सचिवालय और खान मार्केट मेट्रो स्टेशन सुबह 8 से 10 बजे तक बंद कर दिए जाएंगे।
हालांकि केंद्रीय सचिवालय पर दूसरी लाइन की ट्रेन बदली जा सकेगी, लेकिन स्टेशन की एंट्री और एग्जिट बंद रहेगी। पीएम रेजिडेंस पर चीनी प्रधानमंत्री के रात्रिभोज प्रोग्राम की वजह से रेस कोर्स मेट्रो स्टेशन रविवार शाम भी 7 से 9 बजे तक बंद कर दिया गया था।
डीएमआरसी के प्रवक्ता ने कहा कि सुरक्षा कारणों से पुलिस की सलाह पर ऐसा किया जा रहा है।