कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को सिख दंगा मामले में बरी किए जाने के फैसले के खिलाफ दिल्ली से लेकर पंजाब तक सिखों में गुस्से का उबाल देखने को मिल रहा है।
दिल्ली में जंतर मंतर पर इकट्ठा हुए प्रदर्शनकारी ढाई बजे करीब प्रधानमंत्री आवास की ओर कूच करने लगे तो उन लोगों को संसद मार्ग थाने के पास रोक लिया गया।
प्रदर्शनकारी बैरिकेड तोड़कर आगे जाने पर आमादा हो गए।
प्रदर्शन हिंसक होने पर वहां भारी तादाद में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने हल्का बल प्रयोग किया।
अकाली दल, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और भाजपा ने इस विरोध प्रदर्शन को आयोजित किया है।
हालांकि विरोध प्रदर्शन को देखते हुए प्रधानमंत्री आवास की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
वहीं, सज्जन कुमार को सजा दिए जाने की मांग करने वाली नीरप्रीत कौर का जंतर-मंतर पर अनिश्चितकालीन उपवास जारी है।
पंजाब में प्रदर्शन
पंजाब में भी सिखों का विरोध प्रदर्शन और तेज हो गया। फिरोजपुर, जलंधर और लुधियाना में प्रदर्शनकारियों ने कई ट्रेनें रोक दीं। यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
लुधियाना में प्रदर्शनकारियों ने सुबह पांच बजे ही रेलवे ट्रैक जामकर दिया, जिससे कई जगहों पर रेलवे सेवाएं बाधित हो गई हैं।
प्रदर्शनकारी सज्जन कुमार को गिरफ्तार किए जाने की मांग कर रहे हैं।
गौरतलब है कि दिल्ली की एक अदालत द्वारा सज्जन कुमार को 1984 के सिख दंगा मामलों में बरी किए जाने के बाद से सिख प्रदर्शनकारी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास सहित देशभर में लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।