नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से छह श्रीलंकाई नागरिकों को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने 28 हजार रुपये के नकली नोटों सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी कपड़े के कारोबार से जुड़े हैं। बुधवार को ये इंडिगो की फ्लाइट से मुंबई जाने की कोशिश कर रहे थे। गिरफ्तार यात्रियों के नाम अब्दुल अजीज, मोहम्मद सलीम, आई एम लानिक, आर एम रिजनी, ए आर रसबहन व अब्दुल कादर जेरोसन हैं।
सीआईएसएफ के मुताबिक, बुधवार सुबह श्रीलंकाई यात्रियों के पास नकली भारतीय मुद्रा होने की सूचना मिली थी। इसके बाद बल ने अपने स्टाफ को टर्मिनल एक डी पर तैनात करके एक ट्रेवल एजेंसी के काउंटर से दो विदेशी नागरिकों को पूछताछ के लिए रोका था। इन्होंने हजार रुपये के दो नोट दिखाए। जांच में यह नोट नकली पाए गए। सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने अन्य चार साथियों के बारे में जानकारी दी। यह लोग टिकट खरीदकर टर्मिनल के अंदर जा चुके थे। उन लोगों ने 45 हजार रुपये का भुगतान किया था जिनमें से 26 हजार रुपये नकली थे।