वैष्णो देवी की यात्रा पर जाना है तो यहां ध्यान दीजिए। ये खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।
श्री माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने सोमवार को फ्री आन लाइन यात्रा रजिस्ट्रेशन शुरू कर दी।
बोर्ड के कार्यकारी अधिकारी नवीन के चौधरी का कहना है कि यात्रा पर्ची की आन लाइन सुविधा देना बोर्ड के उन प्रयासों का हिस्सा है जिसके तहत यात्रियों को इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी की मदद से ज्यादा से ज्यादा सुविधा देना है।
उनका कहना था कि यह सेवा बिना किसी कीमत के हर व्यक्ति के लिए है जो पवित्र गुफा में माता के दर्शन करना चाहता है। पर्ची 30 दिन पहले तक हासिल की जा सकती है।
हर यात्रा पर्ची का एक खास नंबर और बार कोड होगा। इस प्रकार से माता का भक्त घर बैठे पर्ची हासिल कर सकते हैं और उसको जम्मू या कटड़ा में यात्रा काउंटर के बाहर लाइन में लगने की जरूरत नहीं रहेगी।
उन्होंने जानकारी दी कि रजिस्ट्रेशन स्लीप को श्राइन बोर्ड के अधिकारी बाण गंगा चेक पोस्ट पर चेक करेंगे। इसके लिए भक्तों के पास परिचय पत्र का होना जरूरी है।
इसके अलावा करंट यात्रा रजिस्ट्रेशन एयरपोर्ट जम्मू, वैष्णवी धाम और सरस्वती धाम जम्मू के अलावा कटड़ा स्थित रजिस्ट्रेशन काउंटर एक और दो पर की जा सकती है।