main newsखेल

लगातार 7 जीत के बाद हारी चेन्‍नई

Chennai_Super_Kings_Logo.svgलगातार 7 जीत से अंक तालिका में लंबे समय से शीर्ष पर काबिज चेन्‍नई सुपर किंग्स को आईपीएल 6 के 49वें मुकाबले में 60 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा है।

आईपीएल 6 के 49वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के दिए 140 रनों का पीछा करते हुए चेन्नई की पूरी टीम महज 15.2 ओवर में 79 रन बनाकर आल आउट हो गई।

चेन्‍नई की ओर से माइकल हसी ने सर्वाधिक 22 रनों का योगदान दिया। जबकि कप्तान धोनी 10 रन ही बना सके। 7 बल्‍लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।

मुंबई के लिए मिचेल जानसन व प्रज्ञान ओझा ने 3-3 सफलता हासिल की। जबकि लसिथ मलिंगा को 2 विकेट मिले। � �
दो बार की चैंपियन चेन्नई का आईपीएल में यह अब तक का सबसे न्यूनतम स्कोर है।

मुंबई के लिए 5वीं मैच में कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा की यह चौथी जीत है।

चेन्नई की शुरुआत बेहद खराब रही और मात्र 9 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। पहले तीनों विकेट जॉनसन के नाम रहे। उन्होंने पारी की तीसरी ओवर में 5 गेंद के अंदर मुरली विजय (2), सुरेश रैना (0) और एस बद्रीनाथ (0) को पवेलियन भेज दिया। अगले ओवर में ड्वेन ब्रावो 7 रन बनाकर पवन सुयाल की गेंद पर अंबाती के हाथों कैच आउट हुए।

कप्तान धोनी की जगह उपरी क्रम में बल्‍लेबाजी करने आए आर अ‌श्विन अपना जलवा नहीं दिखा सके और सातवें ओवर में आउट हो गए। हरभजन ने 2 रन के निजी स्कोर पर अश्विन को बोल्ड कर चलता किया।

हालांकि पहले ही ओवर में कीरोन पोलार्ड से लगातार 3 जीवनदान पाने वाले माइकल हसी ने एक छोर बचाए रखने की कोशिश की और धोनी के साथ पारी को आगे बढ़ाना चाहा। लेकिन 10वें ओवर की पहली गेंद पर प्रज्ञान ओझा ने उन्हें कैच आउट करा दिया। 22 रन बनाने के बाद हसी ड्वेन स्मिथ के हाथों लपके गए।

ओझा ने कप्तान धोनी (10) को कैच आउट कराकर अपनी दूसरी सफलता हासिल की। इसके बाद मलिंगा ने 13वें ओवर में क्रिस मौरिस (1) और मोहित शर्मा (0) के विकेट झटके। अंतिम विकेट रवींद्र जडेजा (20) के रूप में गिरा जिसे ओझा ने कैच आउट कराया।

मुंबई की चेन्‍नई पर इस सत्र में लगातार दूसरी जीत है। इससे पूर्व मुंबई ने चेन्‍नई को उसी के मैदान पर हराया था। �

मुंबई ने बनाए 139 रन
टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 139 रन बनाए। मुंबई की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक नाबाद 39 रनों का योगदान दिया।

रोहित ने हरभजन सिंह के साथ छठे विकेट के लिए अटूट 57 रनों की साझेदारी निभाई। हरभजन 11 गेंदों में 2 चौके व 2 छक्के के साथ 25 रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों ने अंतिम ओवर में 19 रन ठोक लिए।

चेन्‍नई के लिए रविंद्र जडेजा ने 29 रन देकर सबसे अधिक 3 विकेट झटके।

पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी मुंबई की शुरुआत धीमी रही और शुरुआती 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर महज 47 रन ही बना सकी।

जडेजा ने सचिन तेंदुलकर 15 रनों के निजी स्कोर पर पगबाधा कराकर मुंबई को पहला झटका दिया। इसके बाद ड्वेन स्मिथ भी 22 रन बनाकर ड्वेन ब्रावो की गेंद पर कॉटएंडबोल्ड हो गए।

जडेजा ने कीरोन पोलार्ड और दिनेश कार्तिक के भी विकेट चटकाए। अंबाती रायुडू 10 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर बोल्ड हुए। पोलार्ड 1 और कार्तिक 23 रन ही बना सके।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button