नोएडा। सिटी सेंटर से मॉडल टाउन और बॉटेनिकल गार्डन से कालिंदीकुंज मेट्रो परियोजना के पूरा होने में प्रस्तावित समय से छह महीने कम लगेंगे। रैंप बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले सेगमेंट के कारण ऐसा संभव होगा ।
प्राधिकरण से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इन दोनों रूट पर रैंप बनाने के लिए बड़े सेगमेंट लगाने की योजना है। इसका फायदा यह होगा कि मेट्रो का निर्माण कार्य तेजी से हो सकेगा। सेगमेंट की लंबाई तो नहीं बताई गई है, मगर सेक्टर 15 से सिटी सेंटर के रूट पर लगे सेगमेंट से 20-25 फीसदी बड़े होंगे। इससे प्रस्तावित समय से करीब छह माह पहले काम पूरा हो सकेगा। इन दोनों ही रूटों पर काम शुरू करने से पहले कागजी प्रक्रिया पूरी करने में जितना वक्त लग रहा है, मेट्रो उतने समय को निर्माण की इस तकनीक के जरिए पूरा करने की बात कह रही है। दोनों ही रूटों का निर्माण कार्य 2016 में पूरा करने का लक्ष्य है।
दोनों रूटों को राज्य सरकार पहले ही मंजूरी दे चुकी है। केंद्र सरकार से अनुमति मिलना बाकी है। इसके लिए डीपीआर भेजी जा चुकी है। गौरतलब है कि बॉटेनिकल गार्डन से कालिंदीकुंज की दूरी 3.962 किलोमीटर है। इस परियोजना पर 845 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है, जबकि सिटी सेंटर से मॉडल टाउन रूट की लंबाई 6.675 किलोमीटर है। इस पर 1807 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।