‘मातम जैसा था स्पॉट फिक्सिंग के तूफान से निपटना’
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान राहुल द्रविड़ का मानना है कि उनकी टीम की साख को तार-तार करने वाले स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण से पैदा हुए तूफान से निपटना उतना ही कठिन था, जितना किसी मातम से उबरना।
द्रविड़ ने मैच के बाद कहा, ‘मैं झूठ नहीं कहूंगा, यह टीम के लिए कठिन दौर था, करारा झटका था। यह मातम की तरह ही था। टीम का हर खिलाड़ी भावनाओं के दौर से गुजरा। हमने इस मुद्दे के बारे में खुलकर बात की।’
द्रविड़ ने आईपीएल एलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदराबाद पर मिली जीत का श्रेय ब्रैड हॉज और मैच से पूर्व टीम की रणनीति को दिया। द्रविड़ ने कहा, ‘हमारे लिए यह मुश्किल सप्ताह रहा था लेकिन ऐसा मैच खेलना और जीतना सुखद लगता है।’
राजस्थान रॉयल्स के 3 खिलाड़ी एस श्रीसंत, अजित चंदीला और अंकित चौहान स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में पुलिस हिरासत में हैं।