एक घर में कई रसोई गैस कनेक्शन रखने वालों पर सख्ती बरतते हुए तेल कंपनियों ने 1 जून से उनके लिए एलपीजी की सुविधा बंद करने की घोषणा की है।
ऐसे कनेक्शनों पर घरेलू रसोई गैस की सुविधा अब केवल केवाईसी पूरा करने के बाद ही मिलेगी। यानी एक ग्राहक के पास केवल एक कनेक्शन रखने की अनिवार्यता होगी।
सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड ने संयुक्त रूप से इसकी घोषणा की है।
उन्होंने इस बाबत एलपीजी वितरकों को ऐसे उपभोक्ताओं पर लगाम कसने की नसीहत दी है जिन्होंने अपने ग्राहक को जानो (केवाईसी) नियम के तहत अब तक विस्तृत ब्यौरा उपलब्ध नहीं कराया है।
ऐसे ग्राहकों के लिए रिफिल एलपीजी की आपूर्ति बंद करने का निर्देश दिया गया है। तेल कंपनियों के इस निर्देश का पालन 1 जून 2013 से शुरू हो जाएगा।
महत्वपूर्ण यह है कि ऐसे उपभोक्ताओं के कनेक्शन ब्लॉक होने के बाद उन्हें गैर सब्सिडी प्राप्त सिलेंडरों की आपूर्ति भी तेल कंपनियां नहीं करेंगी।
तेल कंपनियों ने यह भी कहा है कि केवाईसी पूरा नहीं कराने वाले ग्राहकों की एक सूची सभी एलपीजी वितरकों के यहां उपलब्ध होने के साथ सभी कंपनियों के वेबसाइट पर भी होगी।
इन ग्राहकों को केवाईसी के साथ पहचान पत्र और घर के पते की पुष्टि से संबंधित कागजात पेश करना भी जरूरी है।
ऐसा नहीं करने पर ग्राहकों को सब्सिडी प्राप्त सिलेंडरों का कोटा होने के बावजूद मंहगा सिलेंडर खरीदना पड़ सकता है।