बस मेरे कपड़े नहीं उतरवाएः आजम खान
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आजम खां अमेरिका पर खूब बरसे। उन्होंने कहा कि ताज्जुब है कि अमेरिका को सभ्य मुल्क क्यों कहा जाता है। जिस मुल्क को मेहमानों से अच्छे बरताव का सलीका न आता हो, वह सभ्य कैसे हो सकता है।
आजम ने कहा कि वहां हमारे साथ 35 मिनट जो हुआ उसका उसी तरह वर्णन करना संभव नहीं है। बस यूं समझ लो कि कपड़े नहीं उतरवाए गए। बोले, मै तो अब कभी अमेरिका नहीं जाऊंगा ।’
वह शुक्रवार को यहां समाजवादी बौद्धिक सभा की तरफ से सहकारिता भवन सभागार में क्रांति दिवस पर आयोजित संगोष्ठी ‘आजादी के नायकों के स्वप्न व वर्तमान भारत’ में बोल रहे थे।
आजम ने कहा कि इस घटना से नुकसान अमेरिका का हुआ है। आजम ने कहा कि वह अमेरिका कुछ लेने नहीं गए थे। यह बताने गए थे कि कुंभ जैसे बड़े आयोजन में भीड़ को कैसे संभाला जाता है।