कमजोर वैश्विक रुझानों के चलते स्थानीय कारोबारियों द्वारा ताबड़तोड़ बिकवाली से घरेलू सराफा बाजार में सोने-चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की गई।
सराफा बाजार में सोना 285 रुपये गिरकर 27,615 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। वहीं, चांदी 1,510 रुपये लुढ़क कर 45,090 रुपये प्रति किलो पर आ गई।
विदेशी बाजारों में सोने का भाव करीब दो सप्ताह के निचले स्तर तक आ गया, जिसके बाद निवेशकों ने बुलियन एक्सचेंज कारोबार में सौदों से परहेज किया।
सिंगापुर में सोना 0.6 फीसदी घटकर 1,448.93 डॉलर प्रति औंस रह गया और चांदी 0.2 फीसदी नीचे 23.58 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।
इसका असर घरेलू सराफा बाजार पर भी दिखाई दिया। वैश्विक रुझानों को देखते हुए स्टाकिस्टों ने बिकवाली का रुख किया और खुदरा कारोबारियों ने बाजार में नई खरीदारी से दूरी बनाए रखी।
दूसरी ओर, कुछ निवेशकों ने शेयर बाजारों में तेजी को देखते हुए इक्विटी का रुख किया, जिसका असर भी सराफा कारोबार पर पड़ा।
घरेलू सराफा बाजार में सोना 99.9 और सोना 99.5 के भावों में 285-282 रुपये की गिरावट रही। इनके भाव क्रमश: 27,615 और 27,415 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज किए गए।
आठ ग्राम के सिक्के के भाव 200 रुपये फिसलकर 24,000 रुपये प्रति रह गए। चांदी सिक्का में भी 1,000 रुपये प्रति सैकड़ा की नरमी आई। चांदी सिक्का लिवाली 75,000 और बिकवाली 76,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर दर्ज किए गए।