पर्दे पर शाहरुख की प्रेमिका नहीं बनना चाहती – ऐश्‍वर्या

images (2)ऐश्‍वर्या राय शादी के बाद फराह खान की फिल्म ‘हैपी न्यू ईयर’ से वापसी कर रही हैं। इस फिल्म में उनके अपोजिट शाहरुख खान थे। लेकिन अब ऐश्‍वर्या ने कहा है कि वह पर्दे पर शाहरुख की प्रेमिका के रूप में नहीं दिखना चाहतीं। इंडस्ट्री इसके पीछे बच्‍चन परिवार का दबाव मान रही है।

फराह खान की फिल्म ‘हैपी न्यू इयर’ में शाहरुख खान के अपोजिट शादी के बाद डेब्यू करने जा रही हैं। ऐश्‍वर्या ने अब ऐसा करने से मना कर दिया है। उन्होंने कहा है कि वह फिल्म तो करेंगी लेकिन उन्हें अब पर्दे पर शाहरुख की प्रेमिका बनना मंजूर नहीं है।

ऐश्‍वर्या ने संकेत दिया है कि वह चाहती हैं कि उनकी जोड़ी उनकी रियल जिंदगी में पति अभिषेक बच्‍चन के साथ बने। इस फिल्म में अभिषेक बच्‍चन भी हैं। सूत्रों के अनुसार ऐश्‍वर्या ने कहा है कि लोग उन्हें अभिषेक के साथ ही देखना पसंद करेंगे।

ऐश का मानना है कि अगर फिल्म में वह अभिषेक की बजाय शाहरुख के अपोजिट दिखेंगी, तो शायद ऑडियंस इसे हजम न कर पाए। कहीं न कहीं वे रियल लाइफ कपल को ही ऑनस्क्रीन कपल के तौर पर देखना चाहेंगे।

ऐश की इस बात पर अभी तक फराह खान और शाहरुख खान की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है। लोग मान रहे हैं कि फराह ऐश का यह अनुरोध मान लेंगी, क्योंकि उन्हीं के कहने पर ऐश्‍वर्या इस फिल्म में अभिनय के लिए तैयार हुई हैं।

लेकिन यह भी हो सकता है कि पटकथा को वैसा ही रखने के लिए फराह इस फिल्म में किसी और अभिनेत्री को कॉस्ट कर लें। इस फिल्म में ऐश्‍वर्य के पहले कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोन को लेने की बात चल रही थी।

ऐश की इस बात से यह बात लगभग साफ हो गयी है कि ऐश्‍वर्या राय वहीं फिल्में करेंगी जिसमें उनके साथ उनके हसबैंड अभिषेक बच्‍चन भी होंगे। अब देखना यह होगा कि ऐश का यह रवैया उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में कितनी दूर तक ले जाता है।