दिग्गज मोबाइल निर्माता कंपनी नोकिया ने अपनी आशा सीरीज में नया टचस्क्रीन फोन ‘आशा 501’ लांच किया है। नए फोन को कंपनी ने नए प्लेटफार्म पर पेश किया है।
नोकिया ने नए प्लेटफार्म को आशा नाम दिया है। आशा 501 सिंगल और ड्युल सिम दोनों वेरिएंट में उपलब्ध होगा। फोन को नोकिया के सीईओ स्टीफन इलोप ने पेश किया।
लांचिंग के मौके पर नोकिया के सीइओ स्टीफन इलॉप ने बताया कि फेसबुक के साथ हुए ग्लोबल करार के कारण आशा मोबाइल यूजर्स जिनके पास एमटीएनएल और एयरटेल की सर्विस है, अब फ्री में फेसबुक का मजा ले सकते हैं।