पटना ।। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने मौजूदा सीएम नीतीश कुमार की सरकार पर तीखे हमले करते हुए कहा है कि इस सरकार ने पूरे राज्य की जनता को बेहाल कर दिया है। नीतीश दावे तो सुशासन की करते हैं, लेकिन इस सुशासन में ऊपर से नीचे तक घूसखोरी बढ़ी है। पहले बीडीओ की इतनी हिम्मत नहीं थी कि वह मनमानी करता, अब तो बीडीओ किसी की सुनते ही नहीं।
पटना के गांधी मैदान में विशाल परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करने का ढोंग करते हैं। असलियत यह है कि वह आरएसएस की गोद में बैठ गए हैं। इस शासन में मुस्लिम सुरक्षित नहीं हैं। आतंकवादी कह कर मुस्लिमों को गिरफ्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को वोट देने वाले अब पछता रहे हैं।