चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाडि़यों के निशाने पर थे। पंजाब के खिलाड़ी किसी कीमत पर धौनी को टिकने नहीं देना चाहते थे, क्योंकि वे जानते थे कि धौनी डेथ ओवर्स में काफी खतरनाक ढंग से बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन धौनी ने इसपर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने पंजाब के खिलाडि़यों को हल्के में ले लिया और भारी भूल कर बैठे।
मैच के 13वें ओवर की पहली गेंद राजगोपाल सतीश ने कप्तान धौनी को डाली। धौनी ने हल्के हाथों से मिडविकेट के क्षेत्र में शॉट खेला और तेजी से दो रन के लिए दौड़ पड़े। यह देखकर सतीश भी क्रीज से लगभग 100 मीटर की दूरी तक दौड़ते हुए गए और फिसलकर गेंद रोकी। समय गंवाए बिना ही उन्होंने स्ट्राइकर एंड पर थ्रो कर दी और विकेटकीपर गुरकीरत सिंह ने गिल्लियां बिखेर दीं। धौनी क्रीज से थोड़े पीछे रह गए और सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए।
धौनी जब आउट हुए, उस वक्त टीम का स्कोर 92 रन था और उन्हें इस तरह की जल्दीबाजी करने की कोई जरूरत नहीं थी। धौनी द्वारा मारा गया शॉट भी सिर्फ 1 रन लायक ही था, लेकिन वहां कोई खिलाड़ी मौजूद नहीं देखकर उन्होंने 2 रन लेने का जोखिम उठा लिया और अपना विकेट गंवा बैठे।