इंडियन ऑटो मार्केट में लंबे समय के बाद बजट कार लांच होने वाली है। एसयूवी बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी नई हैचबैक कार ‘वेरिटो वाइब’ को 5 जून को पेश करेगी।
महिंद्रा की तरफ से दिए गए आधिकारिक बयान के मुताबिक हैचबैक कार को मुंबई में 5 जून को उतारा जाएगा। वाइब कंपनी की सब 4 मीटर (4 मीटर से कम लंबाई वाली) कार है।
वेरिटो वाइब महिंद्रा की सेडान कार वेरिटो पर आधारित कार है। नई कार की लांचिंग से मारुति की स्विफ्ट, फोर्ड फिगो, निसान माइक्रा और अन्य कई डीजल कारों को टक्कर मिलने की उम्मीद है।
वाइबा के सब 4 मीटर कार होने के कारण इसके बाजार में किफायती दामों में आने की उम्मीद है। हालांकि कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई बयान नहीं दिया गया है। नई कार में 1.5 लीटर का डीसीआइ डीजल इंजन होगा।