मुंबई। आपने धरम पाजी और उनकी शराब पीने की आदत के हजारों किस्से सुने होंगे। अनुभवी अभिनेता धर्मेंद्र ने अब शराब से तौबा कर ली है। अपने ट्रेडमार्क स्टाइल में धर्मेंद्र बताया कि मेरी प्यारी शराब की बोतल ने मुझे बोला है मिस्टर धर्मेंद्र तुम मेरे लायक नहीं हो, कृपया मेरी तरफ देखना बंद कीजिए। मुझे आप पर दया आती है।
मुझे मालूम है कि तुम्हें कई बार मेरी जरूरत पड़ती है, खासतौर से जब तुम अकेले होते हो, थके हुए होते हो और परेशान होते हो तब तुम्हें मेरी बहुत जरूरत पड़ती है। पर अब मैं तुम्हारी जिंदगी में नहीं रहना चाहती और तुम्हे स्वस्थ देखना चाहती हूं।
दिलचस्प बात यह है कि 2001 में भी धरम पाजी के मन में ये ख्याल आया था कि वो शराब को बाय बाय कह देंगे। पर वो शराब को पूरी तरह से नहीं छोड़ पाए। देओल के एक फैमिली फ्रेंड ने बताया कि धर्मेंद्र दो बार शराब छोड़ने की कोशिश कर चुके है पर हमेशा विफल ही रहे हैं। पर इस बार उनके स्वास्थ्य के लिए उन्हें शराब छोड़नी ही होगी। अब अगर धर्म के घर हम जाएंगे तो हम बीयर पीएंगे और धरम पाजी नींबू पानी पीएंगे।
मिड डे