main newsएनसीआरदिल्ली

दिल्ली में ऑटो-टैक्सी के किराए में भारी बढ़ोतरी

auto-taxiनई दिल्ली।। बढ़ती महंगाई के बीच दिल्ली वालों के लिए एक और बुरी खबर। ऑटो-टैक्सी के किराए में भारी बढ़ोतरी की गई है। अब ऑटो किराए 8 रुपए प्रति किलोमीटर देने होंगे वहीं टैक्सी के किराए 14 रुपए प्रति किलोमीटर। एसी टैक्सी के किराए अब बढ़कर 16 रुपए प्रति किलोमीटर हो गए हैं।

इसके पहले ऑटो-टैक्सी किराए में जून 2010 में इजाफा किया गया था। तब सीएनजी की कीमत 21.90 प्रति किलोग्राम थी। अभी सीनएनजी की कीमत 39.90 रुपए प्रति किलोग्राम है। अभी ऑटो का मीटर पहले 2 किलोमीटर के लिए 19 रुपए पर डाउन होता है अब 25 रुपए पर डाउन होगा। किराए में इजाफे से पहले हम 6.50 रुपए प्रति किलोमीटर किराए देते थे जो अब 8 रुपए प्रति किलमीटर देने होंगे। नाइट और वेट के चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

दूसरी तरफ ब्लैक और येलो टैक्सी के मीटर पहले दो किलोमीटर के लिए 20 रुपए पर डाउन होते थे जो अब 25 पर होंगे। हमें नॉन एसी टैक्सी के किराए पहले 11 रुपए प्रति किलोमीटर देने पड़ते थे जो इजाफे के बाद 14 रुपए प्रति किलोमीटर देने होंगे। वहीं एसी टैक्सी किराए प्रति किलोमीटर 13 रुपए से 16 रुपए कर दिए गए हैं।

फेयर रिविजन कमेटी की रिपोर्ट ट्रांसपोर्ट विभाग की फेयर रिविजन कमेटी ने वैसे 33 पर्सेंट बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया था लेकिन कैबिनेट ने सिर्फ 25 फीसदी किराये को मंजूर किया। हालांकि सूत्रों के मुताबिक कुछ मंत्रियों की दलील थी कि किराया राउंड फिगर में रखा जाना चाहिए। इससे आम लोगों के साथ साथ ऑटो चालकों को भी आसानी होगी और खुले पैसे (चेंज) रखने का चक्कर खत्म हो जाएगा।

ऑटो मीटर की कोडिंग बदलेगी ट्रांसपोर्ट विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ऑटो में लगे मीटर को नए फेयर स्ट्रक्चर के हिसाब से सेट करवाने के लिए ऑटो चालकों को अब पहले मीटर लगाने वाले सप्लायर, कंपनी या एजेंसी के पास जाना होगा और मीटर की कोडिंग चेंज करवानी होती। तभी उनका मीटर नए किराये के हिसाब से चलेगा।

नहीं बढ़ेगा डीटीसी का किराया परिवहन मंत्री रमाकांत गोस्वामी ने साफ किया है कि डीटीसी का किराया बढ़ाने का अभी सरकार का कोई प्लान नहीं है। उनके मुताबिक जहां तक ऑटो के किराये में बढ़ोतरी का सवाल है, तो देश के कई अन्य बड़े शहरों में लागू ऑटो टैक्सी के किराए के स्ट्रक्चर की स्टडी करने के बाद ही किराया बढ़ाया गया है।

किराए में इजाफे के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि इस बढ़ोतरी के बाद भी अगर ऑटो चालकों के बर्ताव में सुधार नहीं होता है, तो ट्रांसपोर्ट विभाग उनके खिलाफ सख्त ऐक्शन लेगा। इसके लिए विभाग अपने एनफोर्समेंट सिस्टम को और बेहतर बनाएगा।

गौरतलब है कि ऑटो-टैक्सी वाले लंबे समय से मांग कर रहे थे कि बढ़ती महंगाई के बीच ऑटो किराए में भी इजाफा किया जाए। इनकी मांग लंबे समय से पेंडिग में थी। दिल्ली में ऑटो वाले मीटर से चलने को तैयार नहीं होते हैं। जब किराए नहीं बढ़ा था तब भी वे मीटर से ज्यादा पैसे लेते थे। बड़ा सवाल यह है कि ऑटो वाले मीटर से चलें इसकी गारंटी कौन लेगा।

कल पेट्रोल 3 रुपए सस्ता हुआ तो ऐसा लग रहा था कि महंगाई से कुछ राहत मिलेगी लेकिन ऑटो किराए में इजाफा ने एक बार फिर से निराश किया है। कल ही एक और बुरी खबर आई थी कि दिल्ली-एनसीआर में अमूल दूध में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। कुल मिलाकर दिल्ली वालों के लिए महंगाई के मामले में फिलहाल राहत के कोई आसार नहीं हैं।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button