दंगा पीड़ित नीरप्रीत की भूख हड़ताल जारी

नई दिल्ली। सिख विरोधी दंगा मामले में पूर्व सांसद सज्जन कुमार को बरी किए जाने का विरोध लगातार जारी है। जंतर-मंतर पर दंगा पीड़िता नीरप्रीत कौर की भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। नीरप्रीत ने न्याय की गुहार लगाते हुए प्रधानमंत्री के नाम चिट्ठी भेजी है। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके दूसरे दिन भी जंतर-मंतर पहुंचे। इस मौके पर केजरीवाल ने कहा कि सिख विरोधी दंगे की चार्जशीट आज तक अदालत में पेश नहीं की गई। इसे अदालत में पेश किया गया होता तो सज्जन कुमार बरी नहीं होते। उन्होंने दंगा मामले में एफआईआर को दबानेवाले अधिकारी को बर्खास्त करने की मांग उठाई। मनजीत सिंह ने कहा कि कि राजनीति से ऊपर उठकर हक और सच्चाई की आवाज उठानी होगी। आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल की सराहना करते हुए मनजीत ने कहा कि उनका इस मामले में सहयोग करना कौम के लिए संजीवनी है। भूख हड़ताल के दौरान दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव मजिंदर सिंह सिरसा, ओंकार सिंह थापर और दंगा पीड़िता जगदीश कौर भी उपस्थित थे।