नई दिल्ली। रांची में 12 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर (आरसीबी) के बीच खेले गए आईपीएल मैच पर भी फिक्सिंग के बादल छा गए हैं। मैच में केकेआर जीतेगी, इसकी भविष्यवाणी स्पॉट फिक्सिंग में पकड़े गए राजस्थान रॉयल्स के पूर्व खिलाड़ी अजीत चंदीला ने पांच मई को ही सट्टेबाजों के समक्ष कर दी थी। यह जानकारी साझा करने के लिए सट्टेबाजों से उसने 30 लाख में सौदा किया था। दो लाख उसे एडवांस भी मिल गया था। दक्षिण दिल्ली के पांच सितारा होटल स्थित नाइट क्लब के सिक्योरिटी मैनेजर भूपेंद्र नागर ने पुलिस पूछताछ में यह खुलासा किया है।