कंप्यूटर बनाने वाली प्रमुख कंपनी एसर जल्द ही विंडोज 8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित और 8 इंच की स्क्रीन वाले नए टैबलेट को बाजार में लांच करने वाली है।
एसर का नया टैबलेट 8 इंच की स्क्रीन में पहला टैबलेट होगा। अभी तक कंपनियों ने बाजार में 7 इंच और 10 इंच के टैबलेट ही लांच किए हैं।
नए टैबलेट से आइपैड मिनी और गूगल के नेक्सस 7 को टक्कर मिलने की उम्मीद है। आइपैड मिनी का स्क्रीन साइज 7.85 इंच है।
नए टैबलेट के इंटरनेशल मार्केट में 4 जून को लांच होने की उम्मीद है। एसर ने इसे अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर W3 नाम से लिस्टेड किया है।
टैबलेट में 1280×768 पिक्सल रिज्यूलूशन वाली 8.1 इंच की डब्लूएक्सजीए डिस्पले और एटम z 2760 प्रोसेसर होगा। इसके साथ ही इसमें 2GB की रैम होगी।
एसर W3 बाजार में 32GB और 64GB की इंटरनल मेमोरी के साथ लांच किया जाएगा। अभी इसके फीचर्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है।