‘आयरन मैन’ पर बनेंगी 20 सीक्वल फिल्में

iron-man-3-5156ae7bdf303_lमार्वल स्टूडियोज’ के अध्यक्ष केविन फिज का कहना है कि वह ‘आइरन मैन’ श्रंखला की और फिल्में बनाएंगे तथा जिससे टोनी स्टार्क का चरित्र जेम्स बांड की तरह ही चर्चित हो सकता है।

वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, “मुझे विश्वास है कि ‘आइरन मैन’ श्रंखला का चौथा, पांचवा, छठा, दसवांऔर 20वां संस्करण बनाया जाएगा। मुझे लगता है कि टोनी स्टार्क सदाबहार चरित्र जेम्स बांड की तरह चर्चित हो जाएंगे।”

फिल्म की शुरुआत से ही इसके हर संस्करण में राबर्ट डॉउने जूनियर ही मुख्य किरदार निभा रहे हैं और फिज का कहना है कि जब तक वह खुद इस भूमिका के लिए ना नहीं कह देते तब तक वही इसमें नजर आएंगे।

‘आयरन मैन’ अभी तक तीन पार्ट्स में आ चुकी है और यह तीनों ही भाग हिट रहे हैं।