यौन शोषण के आरोपों के चलते बाहर किए गए आईगेट के पूर्व सीईओ फणीश मूर्ति की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।
कंपनी की इनवेस्टर रिलेशंस हेड अरासेली रोइज ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाने का फैसला किया है। उनकी लॉ फर्म ने यह जानकारी दी है।
कैलिफोर्निया की लॉ फर्म ऐमान-स्मिथ एंड मारसी ने कहा कि रोइज, मूर्ति के बच्चे की मां बनने वाली हैं। जब मूर्ति को इस बात की जानकारी मिली, तो उन्होंने रोइज को अबॉर्शन कराने की सलाह दी।
लॉ फर्म का कहना है, ‘जब रोइज ने ऐसा करने से मना कर दिया, तो मूर्ति ने उन्हें चुपचाप कंपनी से चले जाने को कहा ताकि सीईओ की उनकी कुर्सी पर आंच न आए।’
यह लॉ फर्म आईगेट के खिलाफ भी जाएगी, क्योंकि उसके मुताबिक कंपनी अपने कर्मचारियों को पर्याप्त सुरक्षा देने में नाकाम रही है।
सेवरेंस पैकेज भी गया
आईगेट का कहना है कि फणीश मूर्ति को 84 करोड़ रुपए के कॉन्ट्रैक्चुअल सेवरेंस बेनेफिट से भी हाथ धोना पड़ेगा, क्योंकि उन्हें प्रोफेशनल मिसकंडक्ट के आरोप के चलते बाहर निकाला गया है।