‘हिम्‍मतवाला’ का रीमेक भी हुआ हिट

1983 की सुपरहिट फिल्म ‘हिम्मतवाला’ की इसी नाम से बनी रीमेक फिल्‍म भी हिट हो गयी है। हालांकि इस फिल्म को वैसा रिस्पॉस नहीं मिला है जैसे कि इसके बारे में दावे किए जा रहे थे।

साजिद खान निर्देशित फिल्म ‘हिम्मतवाला’ ने अपने शुरुआती तीन दिनों में शानदार कारोबार किया है। इस फिल्‍म ने अब तक 31 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है। यह कमाई सिर्फ शुक्रवार से लेकर रविवार तक के बीच की है।

अच्छी ओपनिंग देखते हुए माना जा सकता है कि यह फिल्म इसी सप्ताह 50 करोड़ रूपयों का कारोबार कर लेगी।

29 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म ने शुक्रवार को शानदार कारोबार किया। इस फिल्म को शुक्रवार को 12 करोड़ की ओपनिंग मिली। यह 2013 में रिलीज हुई किसी भी फिल्म की सबसे अच्छी ओपनिंग है।

शनिवार को इस फिल्म ने साढ़े आठ करोड़ रूपयों की कमाई की। शुक्रवार के मुकाबले दूसरे दिन फिल्म का कलेक्‍शन थोड़ा लुढ़का।

रविवार को फिल्‍म ‌फिर संभली। छुट्टी का फायदा उठाते हुए इस फिल्म ने साढे दस करोड़ की कमाई की है।

इन दिनों का कलेक्‍शन मिलाकर हिम्‍मतवाला ने अब तक 31 करोड़ की कमाई कर ली है। इसके पहले अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ ने शुरुआती ‌तीन दिनों में 39 करोड़ का कारोबार किया था।