संजय दत्त: दायर की पुनर्विचार याचिका

sanjaydutt-new-readबॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने सुप्रीम कोर्ट से मिली सजा के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर की है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें आ‌र्म्स एक्ट का दोषी मानते हुए पांच वर्ष की सजा सुनाई थी। लेकिन हाल ही में एक याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उन्हें सरेंडर करने के लिए चार सप्ताह का समय दिया है।

हालांकि संजय दत्त की पुनर्विचार याचिका पर जानकारों का मानना है कि इस पर उन्हें किसी तरह की राहत मिलने की कम ही उम्मीद है। क्योंकि पुनर्विचार याचिका उसी बेंच के समक्ष लगाई जाती है जिसने उक्त मामले में फैसला सुनाया जाता है। लिहाजा इस पर राहत की उम्मीद कम ही है। यदि यह याचिका खारिज हो जाती है तो संजय दत्त को तय समय पर ही सरेंडर करना होगा।