नई दिल्ली। सलमान खान और शाहरुख खान के बीच उलझे रिश्ते सुधरना का नाम ही नहीं ले रहे हैं। दोनों के बीच की खाई कम करने का एक सुनहरा मौका आया था लेकिन सलमान खान ने अपने पांव पीछे कर लिए। हिंदी सिनेमा के सौ साल पूरे होने के अवसर पर बनी फिल्म बांबे टाकीज में शूटिंग करने से सल्लू मियां ने इसलिए इन्कार कर दिया क्योंकि उसमें किंग खान की भी मौजूदगी है। कान फिल्म समारोह में इस फिल्म का प्रीमियर दिखाया जाएगा।
गौरतलब है कि ये फिल्म तीन मई को बड़े पर्दे पर आएगी और इसी दिन हिंदी सिनेमा के सौ साल भी पूरे हो रहे हैं। इस फिल्म के जरिए बिग बी को खास सम्मान दिया जाएगा। इसके साथ ही इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड के तीनों खान को एक साथ लाने की कोशिश की जा रही है।