बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन विख्यात महबूब स्टूडियो जाकर अतीत की यादों में खो से गए और महान फिल्म निर्माता महबूब खान के संस्मरणों में उतर गए।
बिग बी गुरुवार को एक विज्ञापन फिल्म की शूटिंग के लिए महबूब स्टूडियो गए। यह स्टूडियो महबूब खान ने 1954 में बनवाया था। बिग बी ने फिल्मों के प्रति महबूब के प्रेम के लिए उनकी तारीफ की।
अमिताभ ने गुरुवार की देर रात अपने ब्लॉग पर लिखा, ”जैसा कि मुझे बताया गया है, उन्होंने कभी फिल्म निर्माण की कला में प्रशिक्षण नहीं लिया और न ही कभी ऐसी कोई शिक्षा ग्रहण की। वह इतने पढ़े-लिखे भी नहीं थे कि अंग्रेजी में बात कर सकें। उन्होंने साधारण वस्तुएं बेचने का काम भी किया। उन्होंने स्टूडियो में फालतू सी नौकरी भी की, लेकिन सिनेमा के प्रति अपने लगाव के कारण ही वह अंतत: महान फिल्म निर्माता बने।”
अमिताभ ने आगे लिखा, ”उनमें गजब का आत्मविश्वास था जो किसी बंधन को नहीं मानता था। उन्होंने वह कर दिखाया जो कई विशेषज्ञ भी नहीं कर सके।”
बिग बी ने ब्लॉग पर महबूब स्टूडियो से जुड़ी अपनी यादें भी साझा कीं।