गत चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स और पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स ने इस बार लीग में जीत से शुरुआत की है। दोनों टीम जब सोमवार को आमने-सामने होंगी तो दोनों का ही लक्ष्य जीत के अपने क्रम को बरकरार रखना होगा।
मालूम हो कि कोलकाता की टीम शाहरुख खान की है तो शिल्पा शेट्टी राजस्थान रॉयल्स की मालकिन हैं।
दोनों टीमों ने अपने शुरुआती मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को हराया है। केकेआर के पास जहां कप्तान गौतम गंभीर, जैक कॉलिस, मनोज तिवारी, इयोन मोर्गन और यूसुफ पठान जैसे धुरंधर बल्लेबाज हैं।
वहीं राजस्थान के पास कप्तान राहुल द्रविड़, शेन वाटसन, ब्रैड हॉज, थिषारा परेरा और अजिंक्य रहाणे के रूप में बेहतरीन खिलाड़ी हैं।
दोनों टीमों में अच्छे गेंदबाजों की भी भरमार है जिससे इनमें कड़ा मुकाबला होने की संभावना है।
वाटसन की वापसी से राजस्थान की टीम और मजबूत हुई है। वाटसन दिल्ली के खिलाफ शनिवार को खेले गए पहले मैच में नहीं खेल पाए थे।
मैच क्यूरेटर तपोष चटर्जी की मानें तो इस सवाई मान सिंह स्टेडियम में विश्व की सबसे लंबी बाउंड्री होने के कारण यहां बल्लेबाजों के लिए छक्के लगाना आसान नहीं होगा।