भारत

बेवफा पति की चौखट पर लेकर पहुंची बारात

प्रतापगढ़। अपना हक मांगने जब एक महिला पति की चौखट पर पहुंची तो उसे वहां काफी जिल्लतों का सामना करना पड़ा। अफसरों की दुहाई भी जब काम न आई तो वह मंगलवार को बेवफा पति के दरवाजे पर बारात ले कर पहुंच गई। उसके इस रुख से चौतरफा हड़कंप मच गया। यह कहानी है मध्य प्रदेश की रहने वाली फरजाना की, जो पिछले कई दिनों से इंसाफ के लिए उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में दर बदर की ठोकरें खा रही है।

फरजाना ने पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि इंदौर में प्रतापगढ़ के कटरा निवासी एक युवक ने उससे पहले इश्क किया, फिर शादी रचा ली। इसके बाद जब उसे बच्चा हुआ तो युवक ने बेरुखी दिखानी शुरू कर दी। पहले मोबाइल नंबर बदला व फिर बिना बताए वहां से खिसक आया। अपने बच्चे के पिता और अपने पति की तलाश में फरजाना पहले इंदौर में भटकती रही। वहां सुनवाई नहीं हुई तो वह पिछले हफ्ते प्रतापगढ़ आ गई। कई बार कोतवाली और एसपी आफिस के चक्कर लगाने के दौरान मामला मीडिया में उछला तो उसकी रिपोर्ट महिला थाने में दर्ज हुई। पुलिस के रुख से न्याय की कम आशा देख उसने रविवार को डीएम आवास पर धरना दिया। सोमवार को कचहरी में वकीलों सहित तमाम संगठनों से मदद मांगी। उसे न्याय दिलाने की पहल अधिवक्ता मोर्चा ने की। मंगलवार को फरजाना बारात लेकर अपनी ससुराल कटरा मेदनीगंज जा धमकी। गोद में बच्चा लिए पीड़ित महिला व साथी हाथ में तख्ती लेकर नारे लगाते चल रहे थे। वहां आरोपी के घर का ताला बंद था। घर वाले बवाल की आशंका के चलते पहले ही हट चुके थे। मौके पर पहुंची पुलिस के भी पसीने छूट गए।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button