बोस्टन। बोस्टन में हुए प्लांट में धमाके के बाद शुक्रवार को एक बार फिर से यहां पर लोगों में दहशत दिखाई थी। दरअसल शुक्रवार को बॉस्टन शहर के प्रतिष्ठित मैसाचुसेट्स इंस्टीटयूट आफ टेक्नॉलोजी परिसर में अचानक हुई गोलीबारी से यहां के लोग एक बार फिर से दहशत में आ गए। इस घटना में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई। वहीं पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक की तलाश जारी है।
जानकारी के मुताबिक एमआईटी में हिंसा की खबर सुनकर पुलिस अधिकारी वहां पर पहुंचा था। एटार्नी कार्यालय और कैम्ब्रिज पुलिस के अनुसार उसको कई गोलियां मारी गई। एमआईटी ने कहा है कि पुलिस कैम्ब्रिज में परिसर की तलाशी ले रही थी। पुलिस ने लोगों से तब तक घरों में रहने के लिए कहा था जब तक कि दूसरा आदेश न जारी कर दिया जाए। पुलिस ने लोगों को एक इमारत से भी दूर रहने के निर्देश दिए थे।