‘पीके’ में पहली बार दिखेगा आमिर का बेटा

आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्त से हुआ उनका बड़ा बेटा जुनैद खान फिल्मों में इंट्री करने जा रहा है। राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म ‘पीके’ में आमिर के बड़े बेटे जुनैद की पहली झलक देखने को मिलेगी।

17 साल का जुनैद खान फिल्मों में इंट्री करने के लिए तैयार है। ‘सत्यमेव जयते’ में पर्दे की पीछे जिम्मेदारी संभालने के बाद अब जुबैद पर्दे ‌पर दिखने जा रहा है।

राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म ‘पीके’ में जुनैद खान आमिर खान के संग अभिनय करता हुआ नजर आएगा। मजे की बात यह है कि जुबैद के पापा आमिर इस फिल्म में लीड रोल कर रहे हैं।

जुनैद इस फिल्म में एक भूमिका करने के साथ ही निर्देशक राजकुमार हिरानी को असिस्ट भी करेगा।

जुनैद खान की इंट्री के साथ ही आमिर ऐसे बिरले कलाकारों में शामिल हो जाएंगे जिन्होंने अपने बेटे के साथ किसी फिल्‍म में काम किया हो।

आमिर खान के बेटे के साथ उनकी पत्नी किरण राव भी इस फिल्म में एक खास भूमिका में दिखेंगी।