फगवाड़ा। पंजाब के फगवाड़ा में एक एएसआई की बदमाशों के साथ मुठभेड़ में मौत हो गई है। एएसआई गुरुदेव सिंह जालंधर-लुधियाना रोड पर फगवाड़ा के पास तैनात थे। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सूत्रों के मुताबिक बीती रात वो हाइवे पर गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे। तभी उन्हें एक संदिग्ध गाड़ी दिखी और एएसआई ने उसे रोक कर चेकिंग करनी चाही, लेकिन वो गाड़ी वहां से निकल गई। एएसआई गुरुदेव ने पेट्रोल पार्टी के साथ उन लोगों का पीछा शुरु किया। अपने पीछे आ रहे पुलिसवालों को देख बदमाशों ने फायरिंग शुरु कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की।
दोनों तरफ से फायरिंग हुई और बदमाशों की एक गोली गुरुदेव सिंह को लग गई। उनकी मौके पर ही मौत हो गई । पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।