धौनी – धीमी गति से खेलने के कारण लगा 11 लाख रुपये का जुर्माना

imagesचेन्नई। चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 14 रन से तो हरा दिया, लेकिन भारी-भरकम जुर्माने से नहीं बच सके। उनपर कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ रविवार को आईपीएल-6 के मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना किया गया।

मैच के आखिर में पाया गया कि चेन्नई सुपरकिंग्स ने दो ओवर निर्धारित समय के बाद किए। धौनी ने इस सत्र में पहली बार ओवर गति कम रखी थी इसलिए आईपीएल आचार संहिता के तहत उन पर 20 हजार डॉलर (लगभग 11 लाख रुपये) का जुर्माना किया गया। चेन्नई ने यह मैच 14 रन से जीता।