चेन्नई। चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की धमाकेदार पारी देखकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर और सनराइजर्स हैदराबाद के कोच टॉम मूडी उनसे काफी प्रभावित हो गए हैं। सनराइजर्स को पांच विकेट से हराने में मुख्य भूमिका निभाने वाले कप्तान धौनी की तारीफ करते हुए मूडी ने कहा है कि चेन्नई सुपरकिंग्स और टीम इंडिया काफी भाग्यशाली हैं कि उनके पास धौनी जैसा कप्तान है।
मूडी ने कहा कि धौनी स्पेशल हैं। क्रिकेट का कोई भी फॉर्म हो धौनी काफी बढि़या प्रदर्शन करते हैं। वह एक बहुत ही खास क्रिकेटर और कप्तान हैं। इसके अलावा मूडी ने कहा कि चेन्नई के खिलाफ उनकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद 10-15 रन कम बना पाई, जिसके कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
मूडी ने कहा कि हमने शुरुआत में जल्दी-जल्दी विकेट खोए, इसके बावजूद अंतिम पलों में शिखर धवन और आशीष रेड्डी की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत टीम एक अच्छा स्कोर बना पाई, लेकिन हम 10-15 रन पीछे रह गए। टी-20 क्रिकेट में अगर आप शुरुआत में जल्दी-जल्दी विकेट खो दें तो बड़ा स्कोर खड़ा कर पाना काफी मुश्किल हो जाता है। हालांकि वे अपने खिलाडि़यों के प्रदर्शन से असंतुष्ट नहीं हैं। मूडी ने कहा कि उनके खिलाडि़यों ने चेन्नई जैसी मजबूत टीम के खिलाफ कड़ा संघर्ष किया।