एनसीआरदिल्ली

दिल्ली के कई इलाकों में नहीं आएगा पानी

दिल्ली के कई इलाकों में पांच व छह अप्रैल को सूखे रहेंगे नल.इससे जनता को खासी परेशानी हो सकती है.

दिल्ली जल बोर्ड के पानी की आपूर्ति निर्बाध करने के लिए 900 मिमी चौड़ी पाइप लाइन डिफेंस कालोनी में फ्लाई ओवर और शांति वन के पास सर्विस लेन क्षेत्र में भी डाली जा रही है. पाइप लाइन डालने के कारण कई इलाकों में पांच व छह अप्रैल सुबह तक जलापूर्ति प्रभावित रहेगी.

इन इलाकों में नहीं आएगा पानी

दिल्ली जल बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि पाइप डालने के कारण जिन इलाकों में दो दिन जलापूर्ति प्रभावित रहेगी उनमें जामा मस्जिद, चांदनी चौक, दरियागंज, एलएनजेपी,अस्पताल, एमएएमसी, टाउन हाल, के अलावा कश्मीरी गेट, मोरी गेट, अजमेरी गेट, रामलीला मैदान के अलावा ग्रेटर कैलाश 1 और 2 के अलावा मालवीय नगर, डिफेंस कालोनी, जनता फ्लैट,कालका जी, एन्ड्रूजगंज, एवं साउथ एक्सटेंशन के कुछ क्षेत्र के अलावा कुछ अन्य इलाके हैं.

उन्होंने बताया कि पंजाबीबाग में मैट्रो रेल प्रबंधन द्वारा निर्माण कार्य कराए जाने के कारण वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया की ओर जाने वाली 1500 मिमी चौड़ी पाइप लाइन को शिफ्ट किया जा रहा है.

इस कारण 5 अप्रैल को सुबह से 6 अप्रैल तक केवल पार्क पंपिंग स्टेशन और उसके आसपास के इलाकों के अलावा जगतपुर, गोपालपुर, मुखर्जीनगर, गुजरांवाला टाउन, निरंकारी कालोनी, हकीकत नगर, किग्सवे कैंप, आजादपुर, जहांगीरपुरी, बूस्टर पंपिंग स्टेशन के आसपास के इलाकों के अलावा आदर्श नगर, वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया,लॉरेंस रोड,पंजाबी बाग में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी.

6- 7 अप्रैल को इन इलाकों में नहीं आएगा पानी

प्रवक्ता ने बताया कि ख्याला में डीडीए स्पोर्ट कांप्लेक्स क्रासिंग पीतमपुरा में 900 मिमी चौड़ी पाइप लाइन की मरम्मत कराए जाने के कारण 6 अप्रैल को सुबह और 7 अप्रैल को शाम इंद्रपुरी,मायापुरी, तोड़ापुर गांव, नारायणा विहार, एमईएस, कृषि कुंज, मानसरोवर गार्डन, रमेश नगर, और हरिनगर के आसपास के इलाकों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी.

जलबोर्ड के प्रवक्ता ने प्रभावित इलाकों के निवासियों से पर्याप्त जल भंडारण की अपील की है.

उन्होंने कहा कि इसका बाद भी कहीं पेयजल संकट की स्थिति निर्मित होती है तो जल सदन अथवा केंद्रीय नियंत्रण कक्ष फोन कर टैंकर से जलापूर्ति करा सकते हैं.

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button