‘आशिकी 2’, 26 अप्रैल को रिलीज हो रही है। ‘आशिकी 2’ की जब-जब चर्चा होती है तो ‘आशिकी’ का भी जिक्र आता है। ‘आशिकी’ का जिक्र आने पर यह सवाल भी मन में कौंधता है कि ‘आशिकी’ की हिट जोड़ी आखिर इन दिनों हैं कहां?
1990 में रिलीज हुई ‘आशिकी’ से राहुल रॉय और अनु अग्रवाल रातों-रात हीरो बन गए थे। यह इन दोनों की ही पहली फिल्म थी पर इस एक फिल्म ने दोनों को सुपरस्टार जैसा स्टारडम दिया।
‘आशिकी’ के बाद न तो अनु अग्रवाल वैसी सफलता दोहरा पायीं और न ही राहुल रॉय। ‘आशिकी’ के बाद राहलु रॉय ‘सपने साजन के’, ‘गुमराह’, ‘दिलवाले कभी न हारे’, ‘पहला नशा’ और ‘भूंकप’ जैसी फिल्मों में दिखे।
राहुल रॉय की कोई भी फिल्म हिट नहीं हुयी। इसके बाद राहुल रॉय इंडस्ट्री से आऊट होते गए। मुख्य धारा के सिनेमा में राहुल रॉय अंतिम बार 1998 में रिलीज हुई फिल्म ‘अचानक’ में गोविंदा के साथ दिखे।
इसके बाद कुछ छिटपुट फिल्मों में उनका नाम जुड़ता जरूर रहा पर वह कभी फिल्मों में नजर नहीं आए। 2008 के बाद राहुल ने कुछ समय के लिए टीवी पर भी दिखे। छोटे पर्दे पर भी राहुल को बड़ी सफलता नहीं मिली।
‘आशिकी 2’ के रिलीज के वक्त जब राहुल रॉय का नाम चर्चा में आया तो मीडिया ने उनसे बात करने का प्रयास किया।
मीडिया से बात करते हुए राहुल रॉय ने कहा कि मैं पिछले कुछ समय से ज्यादातर आस्ट्रेलिया में था, लेकिन अब मैं मुंबई में रह रहा हूं। हो सकता है कि मेरी एक फिल्म इसी साल रिलीज हो।
राहुल रॉय के साथ अनु अग्रवाल भी पहले फिल्मों से फिर चर्चाओं से गायब होती चली गयीं। अनु अग्रवाल अंतिम बार 1996 में रिलीज हुई फिल्म ‘रिटर्न ऑफ ज्वेल थीप’ में दिखी थीं। इस सुपर फ्लॉप फिल्म के बाद अनु ने फिल्मों से हमेशा के लिए दूरी बना ली।
फिल्म इंडस्ट्री में अनु के करीबियों के अनुसार 44 साल की हो गयीं अनु अग्रवाल अब अपना ज्यादातर वक्त अध्यात्म में ही बिताती हैं।