जिस चीज को आप ख्यालों में सोचते हैं, तकनीक उसे हकीकत में बदल देती है। तभी तो अब आप अपने लाइफ पार्टनर से दूर रहकर भी सेक्स का लुत्फ उठा सकते हैं।
कंडोम तैयार करने वाली कंपनी ड्यूरेक्स ने एक ऐसा ऐप कंट्रोल अंडरवियर बनाया है, जिसकी मदद से आप अपने पार्टनर से दूर रहकर भी सेक्स जैसा आनंद उठा सकते हैं।
कंपनी ने अपने अंडरवियर को ‘फंडावियर्स’ नाम दिया है और इसकी वीडियो को यू-ट्यूब पर शेयर किया है। फंडावियर्स की वीडियो को अभी तक करीब 30 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं।
वीडियो में दिखाया गया है कि ऐप को किस तरह यूज करना है? इसमें एक ऑस्ट्रेलियाई जोड़ा रिमोट से एक-दूसरे को टच करते हुए दिखाया गया है।