सचिन तेंदुलकर के जन्मदिन पर उनको बोल्ड करने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स के रहस्यमयी स्पिनर सुनील नरायन ने स्वीकार किया कि आईपीएल में बने रहने के लिए उनकी टीम को प्रदर्शन में जल्दी सुधार करना होगा।
नरायन ने कहा कि सचिन का विकेट बहुत बड़ा था लेकिन हर किसी पर फोकस करना जरूरी है। उम्मीद है कि हम जीत की राह पर लौटेंगे। हारना किसी को अच्छा नहीं लगता। उन्होंने कहा कि इस तरह का मैच हर कोई जीतना चाहता है लेकिन हमें और एकाग्रता से खेलना होगा। हमें हालात के अनुकूल जल्दी ढलना होगा।
नरायन ने कहा कि केकेआर को वापसी की उम्मीद है क्योंकि अभी नौ मैच बाकी हैं। उन्होंने कहा कि एक बार मिलकर एक इकाई के रूप में खेलने पर हम जरूर जीतेंगे। घरेलू मैदान पर हमेशा हर टीम जीतना चाहती है। इस बार हम नहीं जीत पा रहे लिहाजा हमें बाहर अच्छा प्रदर्शन करना होगा। आज केकेआर का सामना किंग्स एलेवन पंजाब से है।