main newsखेल

गेल के नाबाद 175, आरसीबी ने पुणे को 130 रन से हराया

chris-gayle-517681f57f803_lआईपीएल के 31वें मैच में क्रिस गेल (नाबाद 175 और 2 विकेट) की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर ने पुणे वारियर्स को 130 रनों से हरा दिया है।

आईपीएल के इतिहास में यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है। अब तक आईपीएल में सबसे बड़ी जीत केकेआर के नाम है। केकेआर ने 2008 में बंगलोर को 140 रनों से हराया था।

रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर के 264 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पुणे की टीम 20 ओवर में 9 ‌विकेट के नुकसान पर 133 रन ही बना सकी। क्रिस गेल को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

पुणे की तरफ से सबसे ज्यादा 41 रन स्टीव स्मिथ ने बनाए। जबकि युवराज सिंह 16 रन बानकर आउट हुए।

बंगलोर ने बनाए 263 रन
इससे पहले विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के आतिशी शतक की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 263 रन बनाए।

क्रिस गेल ने मात्र 30 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। गेल ने 13 चौके और 17 छक्कों के साथ मात्र 66 गेंदों पर नाबाद 175 रनों की धुआंधार पारी खेली।

सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ने 33 रन बनाए। जबकि एबी डिविलियर्स ने 3 चौके और 3 छक्कों के साथ मात्र 8 गेंदों पर 31 रन बनाए।

पुणे की ओर से मिशेल मार्श और ल्यूक राइट को 1-1 विकेट मिला। इस मैच में पुणे वॉरियर्स की कप्तानी एरोन फिंच कर रहे थे।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button