नोएडा।। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से प्रभावित शाहबेरी गांव के प्रॉजेक्ट को रोजा याकूबपुर शिफ्ट करने के बयान के बाद अचानक प्रॉजेक्ट रद्द करने और फ्लैट बायर्स के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में 100 से अधिक ग्राहकों ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाने में गुलशन आई होम्ज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इससे पहले कई दौर की बातचीत के बाद भी गुलशन आई होम्ज के डायरेक्टर फ्लैट बायर्स को दिए गए भरोसे पर खरे नहीं उतरे। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के करीब डेढ़ साल बाद फ्लैट बायर्स को 12 फीसदी ब्याज के साथ रकम वापस करने के फैसले के खिलाफ बायर्स ने रविवार को प्रदर्शन किया।
फ्लैट बायर्स का आरोप है कि जिस समय कोर्ट का फैसला आया, अगर उसी समय कंपनी ग्राहकों को पैसा वापस कर देती, तो वे दूसरे बिल्डर के प्रॉजेक्ट में शिफ्ट हो जाते। नोएडा एक्सटेंशन फ्लैट ओनर्स वेलफेयर असोसिएशन (नेफोवा) के प्रेज़िडेंट अभिषेक कुमार ने कहा, ‘अब जब इलाके में फ्लैट की कीमत डबल हो चुकी है, फ्लैट बायर्स 12 फीसदी ब्याज के साथ रकम लेकर क्या करेंगे।’ कुमार ने कहा कि बहुत से बायर्स ने कंपनी को फ्लैट की कीमत का 50 फीसदी तक पेमेंट कर दिया था, अब उनके फ्लैट खरीदने का सपना कैसे पूरा हो पाएगा।
नेफोवा बिल्डर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की योजना बना रही है। रविवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट में प्रदर्शन और उसके बाद बिसरख थाने में 100 शिकायत दर्ज कराने के बाद नेफोवा की जनरल सेक्रेटरी श्वेता भारती ने कहा, ‘बिल्डर ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ के सामने हुई बातचीत का भी ख्याल नहीं रखा। अब बायर्स के पास फ्लैट कैंसल करने के लेटर आ रहे हैं। बिल्डर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जमीन नहीं होने का हवाला देकर प्रॉजेक्ट रद्द कर रहा है, इसलिए अब हम कानूनी लड़ाई के बारे में विचार कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि पहले ग्राहकों को मामला सुलझाने का आश्वासन मिला था और पिछले सोमवार को कहा गया कि अब कुछ नहीं हो सकता। भारती ने कहा कि फ्लैट बायर्स के साथ इस तरह की धोखाधड़ी करने वाले बिल्डर के खिलाफ कड़े कदम उठाने की भी मांग की जा रही है।