नई दिल्ली। यह संसद सत्र भी हंगामे की भेंट चढ़ जाएगा। लगता तो ऐसा ही है। इस बार कोयला की कालिख से सरकार का चेहरा बदरंग है। सीबीआई की वजह से सरकार पर कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं। कोयला घोटाले पर सरकार की मुश्किल बढ़ती जा रही है। अब खबर आ रही है कि सीबीआई की स्टेटस रिपोर्ट में बदलाव किए गए थे। इस मुद्दे पर संसद में काफी हंगामा हो रहा है। हंगामे की वजह से लोकसभा स्थगित हो गई है।
सूत्रों के हवाले से खबर है कि यह बदलाव दो स्तर पर किए गए। पहले कानून मंत्री अश्विनी कुमार ने बदलाव किया फिर पीएमओ और कोयला मंत्रालय के अधिकारियों ने सीबीआई के साथ मिलकर फेरबदल किया।
सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि जांच रिपोर्ट में कहां-कहां बदलाव हुए थे। सीबीआई ने बंद लिफाफे में मूल और संशोधित दोनों रिपोर्ट दी थी। 6 मार्च को सीबीआई ने पहली स्टेटस रिपोर्ट सौंपी थी और 26 अप्रैल को सीबीआई प्रमुख के हलफनामे के साथ अदालत को दूसरी स्टैटस रिपोर्ट दी गई। सुप्रीम कोर्ट 30 अप्रैल को इस मामले की सुनवाई करेगा।
सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि जांच रिपोर्ट में कहां-कहां बदलाव हुए थे। सीबीआई ने बंद लिफाफे में मूल और संशोधित दोनों रिपोर्ट दी थी। 6 मार्च को सीबीआई ने पहली स्टेटस रिपोर्ट सौंपी थी और 26 अप्रैल को सीबीआई प्रमुख के हलफनामे के साथ अदालत को दूसरी स्टैटस रिपोर्ट दी गई। सुप्रीम कोर्ट 30 अप्रैल को इस मामले की सुनवाई करेगा।