नई दिल्ली। विक्की डोनर फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाले आयुष्मान खुराना आजकल सुर्खियों में हैं। हाल ही में इनकी फिल्म नौटंकी साला रिलीज हुई है। कुछ दिन पहले सोशल नेटवर्किंग साइट पर लोगों ने अफवाह फैला दी कि आयुष्मान की मौत हो गई है। आयुष्मान एक बार फिर सुर्खियों में हैं।
इस बार मामला कुछ अलग है। फिल्म नौटंकी साला में आयुष्मान का किसिंग सीन उनकी पत्नी को रास नहीं आया। खबर यह है कि नौटंकी साला फिल्म में अभिनेत्री पूजा साल्वी के साथ दो मिनट का लिप लॉक सीन आयुष्मान की पत्नी को बिलकुल पसंद नहीं आया। वह इस बात से बेहद खफा है कि उनके पति ने किसी और लड़की को किस किया है।
आयुष्मान के एक दोस्त ने बताया कि आयुष्मान की पत्नी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से नहीं है, वह रूढि़वादी है। उन्हें यह पसंद नहीं कि उनका पति किसी और लड़की को किस करे। जब आयुष्मान किसिंग सीन को फिल्म के प्रोमोज में देखते हैं तो शर्मिदगी महसूस करते हैं। आयुष्मान का कहना है कि वह अब कभी स्क्रीन पर किसिंग सीन नहीं करेंगे। अब वह अपनी पत्नी और शादीशुदा जिंदगी का पूरा ख्याल रखेंगे।