मुंबई। किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मुकाबले में भरपूर रोमांच था। चाहे सुपरमैन की तरह हवा में उछलकर लिया गया कैच हो या फिर बल्लेबाजों द्वारा गेंदबाजों की बेरहमी से की गई पिटाई हो, दर्शकों ने इन सबका खूब आनंद उठाया। इसी बीच एक और मजेदार घटना देखने को मिली, जब पंजाब के बल्लेबाज अजहर महमूद के शॉट पर पाकिस्तानी अंपायर असद रउफ गिर गए।
पंजाब की पारी के 11वें ओवर की अंतिम गेंद प्रज्ञान ओझा ने टूर्नामेंट में खेल रहे एकमात्र पाकिस्तानी खिलाड़ी अजहर महमूद को डाली। महमूद ने करारा प्रहार करते हुए स्ट्रेट ड्राइव लगाई। शॉट के ठीक सामने अंपायर रउफ थे। उन्होंने तुरंत शॉट की लाइन से हटने का प्रयास किया और वहीं गिर गए। इसके बाद रउफ ने हंसते हुए स्टेडियम में मौजूद आयोजकों से हेलमेट मुहैया कराने का इशारा किया। दर्शकों ने भी इस वाकया का पूरा लुत्फ उठाया।
महमूद ने एक चौके की मदद से 9 रन बनाए और हरभजन सिंह के शिकार बन गए।