टीम राजनाथ की घोषणा के बाद अब भाजपा सबसे पहले उत्तर प्रदेश में 2014 के लक्ष्य पर चिंतन शुरू कर रही है.
उत्तर प्रदेश में भाजपा की साख दांव पर है. इसलिए भाजपा ने प्रदेश में लोकसभा चुनाव-2014 को लेकर जोरदार तैयारी शुरू कर दी है.
पार्टी की प्रदेश कार्य समिति की दो दिवसीय बैठक (तीन और चार अप्रैल) बुधवार से चित्रकूट में शुरू होगी, जिसमें पार्टी के उत्तर प्रदेश से जुड़े सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे.
इसका उद्घाटन पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी करेंगे.
यूपी में भाजपा की साख दांव पर
कार्यसमिति की बैठक में पार्टी को कई सवालों के जवाब ढूंढने है.
बैठक में 2014 के लोकसभा चुनाव का रोडमैप तैयार किया जाएगा. साथ ही बुंदेलखंड पर विशेष प्रस्ताव भी लाया जाएगा.
हिन्दुत्व की राह पर लौटी भाजपा
भाजपा ने अगले लोकसभा चुनाव में हिन्दुत्व की राह पर लौटने का मन बना लिया है और खासतौर से उत्तर प्रदेश में तो यह मुद्दा रहेगा ही.
वहीं मंगलवार को भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव नवम्बर में हो सकते हैं और उन्होंने पार्टी के लोगों से इसके लिए तैयार रहने को कहा.