खेल

आईपीएल का सिक्सर : रोमांचक होगी केकेआर-चेन्नई की टक्कर

20-04-2013-20dhonigambhirlकोलकाता। बाहर के मैदान पर मिली एक और हार के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) की टीम घर लौट आई है और अब वह घरेलू मैदान पर शनिवार को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ होने वाले मैच में जीत के साथ टूर्नामेंट में वापसी की कोशिश करेगी।

गौतम गंभीर की टीम ने अबतक ईडन गार्डस पर प्रभावी प्रदर्शन किया है। यहां केकेआर ने अपने दोनों मैच जीते हैं। दूसरी तरह चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुरुवार को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज की। ऐसे में गत चैंपियन केकेआर और महेंद्र सिंह धौनी की अगुआई वाली दो बार की चैंपियन टीम के बीच होने वाले मैच के रोमांचक होने की उम्मीद है। केकेआर के 5 मैचों में 4 अंक हैं और टीम अपने घरेलू मैदान पर अगले 3 मैच जीतकर अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश करेगी। टीम को अपने घरेलू कोटे के दो मैच रांची में भी खेलने हैं और ऐसे में गंभीर चाहेंगे कि ईडन पर अपने बचे चार मैचों में टीम अच्छा प्रदर्शन करे।

कप्तान गंभीर जमकर रन बटोर रहे हैं, लेकिन केकेआर के लिए सबसे बड़ी परेशानी देसी बल्लेबाजों की फॉर्म है। यूसुफ पठान और मनोज तिवारी जैसे अहम बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। केकेआर की टीम को अब संभवत: ब्रैंडन मैकुलम को मौका देने पर विचार करना होगा फिर चाहे इसके लिए 4 विदेशी खिलाडि़यों के संतुलन पर दोबारा विचार करना पड़े।

दूसरी तरफ चेन्नई की ओर से पिछले मैच में माइकल हसी और कप्तान धौनी ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन मुरली विजय का बल्ला कुछ खास नहीं कर सका है जो टीम के लिए चिंता का विषय है। विजय पांच मैचों में एक अर्धशतक के अलावा कुछ खास नहीं कर पाए हैं। पिछले मैच में हरियाणा के युवा तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने जोरदार प्रदर्शन किया। अपना दूसरा मैच खेल रहे मोहित ने डेविड वार्नर और वीरेंद्र सहवाग जैसे धुरंधरों को पवेलियन की राह दिखाई। टीम को उम्मीद होगी कि मोहित एक बार फिर गेंदबाजी विभाग में एल्बी मोर्केल को अपना पूरा सहयोग देंगे।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button