अरेंज्ड मैरेज कर रही हैं शर्लिन चोपड़ा
कंट्रोवर्सी गर्ल शर्लिन चोपड़ा अगस्त में शादी करने जा रही हैं। भले ही आपको यकीन न हो, पर यह सच है। शर्लिन का कहना है कि इसमें कोई कंट्रोवर्सी नहीं है। वह कहती हैं, ‘लोगों को मेरी बातों पर यकीन नहीं होता है, लेकिन इस बात में 100 पर्सेंट सचाई है। यह अरेंज्ड मैरेज है और फैमिली की रजामंदी से हो रही है। इसमें मेरे पैरंट्स इनवॉल्व नहीं हैं, लेकिन मेरी सिस्टर और फैमिली के दूसरे लोगों ने इस रिलेशनशिप को फाइनल किया है। वैसे भी मैं अब सेटल होना चाहती हूं।’
वह एक ऐसे लड़के से शादी करने जा रही हैं, जिसका फिल्म इंडस्ट्री से दूर-दूर तक ताल्लुक नहीं है। वह कहती हैं, ‘वह एक शरीफ लड़का है और फिल्म इंडस्ट्री से नहीं जुड़ा है। मैं हमेशा से कमिटेड रिलेशनशिप चाहती थी, वह बात मुझे इस शख्स में दिखी। यही वजह रही कि मैंने अपनी फैमिली के कहने पर इसे फौरन एक्सेप्ट कर लिया।’ क्या वह शादी के बाद भी इसी तरह काम कर पाएंगी? इस सवाल के जवाब में वह कहती हैं, ‘मैरेज के बाद मेरे फिगर में तो कोई चेंज आने वाला नहीं है। फिर मैं जिससे शादी करने जा रही हूं, वह मुझे और मेरे काम को अच्छी तरह जानने के बाद ही मुझसे शादी कर रहा है, तो काम में दिक्कत आने जैसी कोई बात नहीं है।’
वह बिंदास होकर कहती हैं कि लोग मुझे सेक्स क्रांतिकारी कहते हैं, तो मैंने सोचा कि क्यों न शादी करने के बाद मैं अपनी इस खासियत को भी पहचान ही लूं। शर्लिन पहली ऐसी इंडियन मॉडल हैं, जो विदेशी मैग्जीन प्लेबॉय के लिए न्यूड फोटो शूट कर चुकी हैं। हालांकि अभी शर्लिन की इस फोटो वाला इशू छपा नहीं है।