वॉशिंगटन।। यूपी के शहरी विकास मंत्री और समाजवादी पार्टी के ताकतवर नेता आजम खान को अमेरिका के बोस्टन में लोगान एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया। एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों ने आजम खान से पूछताछ की। बाद में भारतीय दूतावास के दखल के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के एक इवेंट में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका में हैं, लेकिन इस घटना के विरोध में उन्होंने एक दिन पहले ही अमेरिका से भारत लौटने का फैसला किया है। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने यूपी के सीएम अखिलेश यादव को महाकुंभ पर लेक्चर देने के लिए आमंत्रित किया है। उनके इस दौरे में आजम भी उनके साथ हैं।
यूपी के मंत्री आजम खान के इनफर्मेशन ऑफिसर खुर्शीद अहमद की ओर से गुरुवार देर रात जारी प्रेस रिलीज में कहा गया कि डिप्लोमैटिक पासपोर्ट के बावजूद बोस्टन एयरपोर्ट पर हुए अपमान से आजम को काफी ठेस पहुंची है और वह शॉर्ट लेक्चर के बाद भारत लौट सकते हैं। आजम खान ने अमेरिका में अपने सभी तय कार्यक्रम को रद्द करने का फैसला किया है। आजम खान ने आरोप लगाया कि उन्हें मुस्लिम होने की वजह से परेशान और अपमानित किया गया।
प्रेस रिलीज में कहा गया कि आजम खान मौज मस्ती के ट्रिप पर अमेरिका नहीं गए हैं बल्कि वहां की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने उन्हें इलाहाबाद में हुए महाकुंभ मेले के आयोजन पर लेक्चर देने के लिए आमंत्रित किया है। इस मेले में दुनिया भर से 10 करोड़ लोगों ने हिस्सा लिया था। हिरासत में लिए जाने के बाद आजम खान ने अमेरिकी यात्रा पर खेद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अमेरिकी अधिकारियों का वर्ताव बेहद बुरा था।
यह पहला मौका नहीं है जब भारत के मुसलमानों को अमेरिका में अपमान का घूंट पीना पड़ा। इससे पहले भी पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम और बॉलिवुड ऐक्टर शाहरुख खान को अमेरिका में इसी तरह पूछताछ के नाम पर अपमानित किया गया था। इसके अलावा पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्णांडीस को ऑफिशल विजिट के दौरान वॉशिंगटन के एयरपोर्ट पर परेशानी झेलनी पड़ी थी।