हरिद्वार नगर के रेलवे स्टेशन सहित प्रमुख धार्मिक स्थानों को उड़ाने के संबंध में एक बार फिर धमकी भरा पत्र स्टेशन पर पहुंचा है। पत्र भेजने वाले ने अफजल गुरु व अजमल कसाब की फांसी का बदला लेने की बात कही है। पत्र लश्कर-ए-तैयबा के एरिया कमांडर करीम अंसारी के नाम से भेजा गया है।
हरिद्वार रेलवे स्टेशन के अधीक्षक के नाम आने वाली नियमित डाक में एक पत्र मिला। पत्र भेजने वाले ने स्वयं को जम्मू कश्मीर में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का एरिया कमांडर बताया है। उसने लिखा है कि उसका संगठन अफजल व कसाब की फांसी का बदला लेगा। हरिद्वार में हरकी पैड़ी, भारत माता मंदिर सहित बदरीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री, गंगोत्री व अन्य मंदिरों को उड़ाया जाएगा। पत्र में धमकी दी गई है कि 10 मई को हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून, काठगोदाम और अन्य जगहों पर स्टेशन व रेल पुलों को उड़ाया जाएगा। रेलवे की ओर से इसकी सूचना राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) व रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को दी गई। एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।