साल 2013 में नेशनल फ्री-रोमिंग की सौगात देने की सरकार एक बार फिर दावा कर रही है। टेलीकॉम मंत्री कपिल सिब्बल के अनुसार सरकार की कोशिश हैं कि अक्तूबर से पहले नेशनल फ्री रोमिंग की शुरुआत देश में हो जाए।
हालांकि, सरकार इसके पहले साल 2013 की शुरुआत में भी यह सुविधा मिलने की बात कह चुकी है। नेशनल रोमिंग फ्री होने के बाद आप अपने मोबाइल को पूरे देश में बिना रोमिंग चार्ज दिए इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में आपको स्थान बदलने पर बार-बार नंबर बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
बृहस्पतिवार को नेशनल इंटरनेट रजिस्ट्री के लांच को दौरान सिब्बल ने कहा कि दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ट्राई ने नेशनल फ्री-रोमिंग के संबंध में प्री-कंसल्टेशन पेपर जारी किया है। ट्राई की सिफारिशें आने के बाद इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जाएगी। जिसके आधार पर अक्तूबर से पहले यह सुविधा शुरू हो सकती है।
रोमिंग फ्री करने का प्रस्ताव नेशनल टेलीकॉम पॉलिसी में किया गया था, जिसे केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मई 2012 में मंजूर कर लिया था। अभी ग्राहकों को अपने टेलीकॉम ऑपरेटर के क्षेत्र से बाहर निकलने पर मोबाइल फोन पर रोमिंग चार्ज देना पड़ता है। देश में सबसे ज्यादा रोमिंग सेवा का इस्तेमाल नई दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बंगलूरू और हैदराबाद के ग्राहक करते हैं। जिनकी कंपनियों को कुल रोमिंग से होने वाली आय में हिस्सेदारी 50 फीसदी के करीब है।
टेलीकॉम कंपनियों की कुल आय में रोमिंग चार्ज से होने वाली आय की 6-7 फीसदी हिस्सेदारी है। ऐसे में विश्लेषकों के अनुसार देश में रोमिंग फ्री होने से कंपनियां अपनी आय की भरपाई महंगे कॉल रेट या फिर वैल्यू एडेड सेवाओं के शुल्क में बढ़ोतरी करके कर सकती हैं।