पंजाब के मोहाली जिले के जीखरपुर इलाके में बने एक घर के बाहर से पुलिस को 130 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद हुई है. जिस फ्लैट में हेरोइन बरामद हुई है, उसके बाहर जो गाड़ी मिली है वो विजेंदर की पत्नी की है. पकड़े गए ड्रग तस्कर ने माना है कि ये हेरोइन विजेंद्र सिंह और राम सिंह नाम के बॉक्सर को सप्लाई करता था. पुलिस ने दोनों ड्रग तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है और दोनों से पूछताछ कर रही है. इस मामले में विजेंदर को समन जारी किया जा सकता है. गौरतलब है कि पंजाब के फतेहगढ़ पुलिस ने गुरुवार को दो ड्रग तस्करों को पकड़ा. उसके बाद फतेहगढ़ पुलिस ने उनके जीरखपुर के घर से 130 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की. इन तस्करो में से एक कनाडा का है और एनआरआई है. जीरखपुर के फ्लैट के बाहर एक गाड़ी भी मिली है जो पुलिस के मुताबिक बॉक्सर विजेंदर सिंह की पत्नी की है.
पुलिस का कहना है कि ड्रग तस्कर अनूप ने ये माना है कि वो इस हेरोइन को विजेंदर सिंह और राम सिंह नाम के बॉक्सर को सप्लाई करता था. पूछताछ के बाद पुलिस ने बॉक्सर विजेंदर सिंह और राम सिंह को पूछताछ के लिए तलब किया है. पुलिस दोनों से पूछताछ करेगी.